राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ के पदाधिकारी गण आज चैत्र नवरात्री के प्रथम दिन विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन किया-
राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी संत पंकज पांडेय जी , राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह जी , प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ब्रह्मदेव मिश्र जी एवं कई पदाधिकारियों के साथ आज हिन्दू नववर्ष एवं जगदम्बा की आराधना-उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्री के प्रथम दिन विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन सभ ने किया .
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय प्रभारी संत पंकज पांडेय जी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं. मां विंध्यवासिनी इस नवरात्रि में सभी सनातन धर्म को सभी भारतवासियों को शुभ कार्य मंगल करें. यहीं, मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना की है. वहीं, विंध्य कॉरिडोर के निर्माण को लेकर कहा नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉरिडोर माता विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से बनाया है. यह अपने आप में दर्शन के लिए भी बहुत ही एक विशिष्ट शैली में बना हुआ. दिव्या मां विंध्यवासिनी का धाम जो बन रहा है, निश्चित तौर से समस्त भारतवासी मां विन्ध्यवासिनी के भक्त प्रसन्न हैं और मुझे भी बहुत ही उत्तम श्रेष्ठ लग रहा है.राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह जी ने कहा आज का दिन बहुत ही शुभ है क्युकि आज ही हिन्दू नववर्ष और जगदम्बा की आराधना-उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्री है इस पवन पर्व पैर सभी संगठन के पदाधिकारियों एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे। माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की कृपा से आपके समस्त कष्ट दूर हों और आपके घर-परिवार में आनंद और उत्साह का वातावरण बना रहे। माँ का आशीर्वाद आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे और आपके जीवन को प्रेम, विश्वास और आशा से आलोकित करे।