स्वर्गीय अधिवक्ता उमेश पाल जी को द्वितीय पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ
0

 प्रयागराज को माफिया से मुफ्त करने वाले शेर स्वर्गीय अधिवक्ता उमेश पाल जी और उनके सरकारी सुरक्षा कर्मी राघवेंद्र सिंह जी और संदीप निषाद जी को द्वितीय पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन। 

समाज के प्रति आपका ये बलिदान आजीवन याद किया जाएगा और आपका इतिहास  वर्तमान और आने पीढ़ी को निडर आत्मनिर्भर और मजबूत बनाएगी। आपने माता अहिल्या बाई होलकर के रास्ते चलकर ये साबित किया है कि सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।


*🙏🏻🪔💐उमेश पाल अमर रहे।*





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)