प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साधु संतों से अपील करते हुए कहा है कि गैर सनातनियों से किसी तरह की खरीदारी ना करें. यही नहीं, उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि मेले में आने वाले हरेक व्यक्ति के आधार कार्ड की जांच करे. इससे पता चलेगा कि मेले में कहीं बांग्लादेशी, पाकिस्तानी या कोई अन्य व्यक्ति तो नहीं आ रहा. उन्होंने साधु संतों एवं भक्तों से अपील करते हुए कहा कि खाने पीने का सामान केवल उन्हीं लोगों से खरीदा जाना चाहिए, जो सनातन धर्म का मान और सम्मान करते हों.इसी के साथ उन्होंने सरकारी तंत्र से भी मेला क्षेत्र में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. यही नहीं, उन्होंने मेले में ड्यूटी भी केवल सनातन धर्म के मानने वालों की लगाने को कहा है.
प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष :-रविंद्र पुरी
अक्टूबर 28, 2024
0