*लंबी जुदाई का हुवा अंत ..डाक्टर दंपती को ... भांवरे लेने के लिए झेलना पड़ा 33 साल का लम्बा बनवास...और ये प्रतिज्ञा ली थी स्वयं ..युगल प्रेमियों ने...राजस्थान जयपुर के डाक्टर और अजमेर की प्रोफेसर ने जब शादी की उम्र थी...तब..राम सेवकों पे चली गोलियों से व्यथित हो के दृढ़ प्रतिज्ञा,संकल्प,और प्रण लिया था की जब तक अयोध्या में राम मंदिर नही बनेगा..तब तक..किसी भी प्रकार की माला गले में नही पहनेंगे और ना ही शादी करेंगे..और इसी भीष्म प्रतिज्ञा को दोनों युगल प्रेमी 33 वर्षों तक निभाते रहे...अब जब की राम मंदिर बन चुका है तो...इस डाक्टर जोड़े ने..अयोध्या में रामकर्म शाला में सनातन पद्धति से सात फेरे ले लिए हैं...और दोनों बहुत ही खुशी का इज़हार कर रहे हैं*.....👆🏽
लंबी जुदाई का हुवा अंत ..डाक्टर दंपती को
फ़रवरी 23, 2024
0